इग्नू ने किए जुलाई 2023 सत्र से विभिन्न नए कार्यक्रम शुरू, पढ़ें डिटेल्स…

0
231

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में एडमिशन प्रॉसेस जारी है। इग्नू ने जुलाई 2023 सत्र से विभिन्न नए कार्यक्रम शुरू किए हैं। इनमें प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। जो उम्मीदवार ओपन यूनिवर्सिटी में विभिन्न प्रोग्राम्स में प्रवेश लेना चाहते हैं वह जल्द  https://ignouadmission.samarth.edu.in/ और https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर आवेदन कर प्रवेश पा सकते है।

इग्नू ने इस सत्र से स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा स्तर के नए कार्यक्रम शुरू किए  हैं। इनमें भौतिकी, हिंदू अध्ययन, एप्लाइड स्टैटस्टिक्स, भूगोल और डिप्लोमा में जनसंख्या और परिवार अध्ययन हैं। बताया जा रहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में शुरू किए गए कार्यक्रम रोजगारपरक हैं। सभी कार्यक्रमों का स्टडी मटेरियल प्रिंटेड एवं डिजिटल दोनों माध्यमों में उपलब्ध होगा।

इग्नू के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों के लिए डिग्री और पीजी डिप्लोमा के लिए बैचलर डिग्री का होना जरूरी है।जुलाई 2023 सत्र में द्वितीय व तृतीय वर्ष या सेमेस्टर के लिए पंजीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।  इग्नू में एडमिशन चाह रहे छात्रों को आवेदन के लिए शुल्क भी देना होगा। स्टूडेंट को आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा। जुलाई सत्र के फॉर्म को भरने के दौरान छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी को अपलोड करना होगा।

ये कार्यक्रम शुरू हुए हैं

  •  एमएससी एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो वर्ष और अधिकतम चार वर्ष है। इसका शुल्क 7700 रुपये प्रति सेमेस्टर है। इसका 80 क्रेडिट का है। परीक्षाएं सेमेस्टर आधारित और अंग्रेजी माध्यम से होंगी।
  •  एमएससी भौतिकी कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो वर्ष और अधिकतम चार वर्ष है। इसका शुल्क 14000 रुपये प्रति वर्ष है। इसका 72 क्रेडिट का है। परीक्षाएं वार्षिक और कार्यक्रम अंग्रेजी होगा।
  •  एमएससी भूगोल कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो वर्ष और अधिकतम चार वर्ष है। इसका शुल्क 14000 रुपये प्रति वर्ष है। कुल 80 क्रेडिट का है। परीक्षाएं वार्षिक होंगी और कार्यक्रम का माध्यम अंग्रेजी होगा।
  •  एमए हिंदू अध्ययन कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो वर्ष और अधिकतम चार वर्ष है। शुल्क 7000 रुपये प्रति वर्ष है। इसका कुल 80 क्रेडिट का है। परीक्षाएं वार्षिक और हिंदी माध्यम होंगी।
  • जनसंख्या और परिवार स्वास्थ्य अध्ययन में पीजी डिप्लोमा है। न्यूनतम अवधि एक वर्ष और अधिकतम तीन वर्ष है। इसका शुल्क 5800 रुपये है और कुल 40 क्रेडिट का है। परीक्षाएं वार्षिक होंगी और कार्यक्रम अंग्रेजी होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • होमपेज पर, इग्नू प्रवेश 2023-24 जुलाई सत्र पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
  • अब प्रोग्राम चुनें और पंजीकरण पूरा करें.
  • प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
  • इग्नू प्रवेश 2023 आवेदन पत्र जमा करें
  •  भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here