पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): मंडी परिसर में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जन समस्याओं की सुनवाई के लिए प्रभारी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 102 लोगों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 62 शिकायतों का मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। मंत्री गणेश जोशी ने शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जन-सुनवाई चौपाल कार्यक्रम में प्राप्त होने वाली शिकायतों में तालाबों की सफाई, नालों की सफाई, नालों का निर्माण, पानी की निकासी, सड़क का निर्माण, स्कूलों का उच्चीकरण, नहर पटरी की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, आंतरिक सड़कों का निर्माण, पेयजल की समस्या, ग्राम सभा की बंजर भूमि से कब्जा हटवाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत आदि से सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त हुये। मंत्री ने अधिकारियों को शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो समस्या जिला स्तर पर हल हो सकती है उनका समाधान निर्धारित समय पर होना चाहिए। मंत्री ने अधिकारियों को शासन से संबंधित जन समस्याओं के निराकरण के लिए भी अधिकारियों को पत्राचार कर शीघ्र शिकायतों का निस्तारण के निर्देश भी दिए।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता की ‘सरकार जनता के द्वार’ के नारे के साथ लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार जनता के हितों और अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का निरंतर कार्य कर रही है।
इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने हल्द्वानी में आयोजित होने वाले ‘श्री अन्न महोत्सव’ के लिए सभी को आमंत्रित किया। चौपाल में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, मत्स्य, समाज कल्याण, श्रम विभाग, सेवायोजन, उद्यान विभाग, बाल विकास, विद्युत आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनता को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजकुमार, हुकुम सिंह, मंडी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, शीतल जोशी, वीरेंद्र चौहान, मंडी समिति उपाध्यक्ष सरवन सिंह सिद्धू, मनोज पाल, खड़क सिंह चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता तरुण गहलौत, पालिका प्रतिनिधि हाजी राशिद हुसैन, सनी प्रधान, अंकुर सक्सेना, अभिषेक चौहान, पालिका ईओ शाहिद अली, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हितेश शर्मा, सीडीओ विशाल मिश्रा, एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार शुभांगिनी, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, डीपीओ उदय प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिमवाल सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उधर, गढ़ीनेगी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एसवीईपी द्वारा मंत्री गणेश जोशी के स्वागत में स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
यहां रीना मौर्य, मीना, गुरदीप कौर, नीतू, मीनाक्षी, गायत्री, पूनम गीता रानी, प्रियंका, राजेश्वरी, सीमा इत्यादि महिलाएं मौजूद थीं।