एसएसपी ने किये कई दरोगाओं के ट्रांसफर, दिनेश जोशी बने एसएसपी के पीआरओ

0
933

नैनीताल (महानाद) : कल देर रात्रि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कई निरीक्षक/उप निरीक्षक/अपर उप निरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है।

इंस्पेक्टर पूरन राम आगरी को प्रभारी एफएफयू से एसएसपी का वाचक बनाया गया है। एसआई दिनेश चन्द्र जोशी को एफएफयू से एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है।

प्रभारी चौकी टीपी नगर एसाई पंकज जोशी को पुलिस लाईन नैनीताल भेजा गया है। प्रभारी चौकी राजपुरा सुशील चन्द्र जोशी को प्रभारी चौकी टीपी नगर बनाया गया है। प्रभारी चौकी आरटीओ प्रीति को थाना खनस्यूं भेजा गया है।

एसआई संजीत कुमार राठौर को थाना वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ बनाया या है। प्रभारी चौकी आम्रपाली अनिल कुमार को थाना वनभूलपुरा भेजा गया है। रजनी आर्या को थाना लालकुआं से थाना बेतालघाट ट्रांसफर किया गया है।

एसआई मेहनाज अंसारी को थाना बेतालघाट से थाना लालकुआं, हरजीत सिंह को थाना कालाढूंगी से थाना मुखानी भेजा गया है। प्रभारी चौकी ज्योलीकोट नरेन्द्र कुमार को प्रभारी चौकी राजपुरा बनाया गया है। प्रभारी चौकी रामगढ़ देवेन्द्र सिंह राणा को प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा बनाया गया है

प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा विजय पाल सिंह को एसओजी प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी के वाचक एएसआई दान सिंह मेहता को थाना मल्लीताल भेजा गया है। मौ. आसिफ खान को एफएफयू से प्रभारी चौकी मालधन बनाया गया है।

एसआई दीवान सिंह ग्वाल को एसआईएस से प्रभारी चौकी आम्रपाली बनाया गया है। भूपेन्द्र सिंह मेहता को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी रामगढ़
बनाया गया है। प्रभारी चौकी क्वारब बालकृष्ण आर्य को एफएफयू भेजा गया है। गोविन्दी टम्टा को पुलिस लाईन से चौकी क्वारब भेजा गया है।

एसएसआई प्रथम थाना हल्द्वानी विजय सिंह मेहता को प्रभारी चौकी मण्डी तथा प्रभारी चौकी मण्डी गुलाब सिंह को से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट बनाया गया है।

नोट: जिन पाठकों के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here