टिहरी वासियों के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में दिनांक 8 नवम्बर 2023 को विकास खण्ड मुख्यालय भिलंगना में आयोजित होने वाले दिव्यांग शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। इस आशय की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने दी । उन्होंने बताया शिविर की अगली तिथि पृथक से तय की जायेगी।
वहीं इससे पहले जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में समस्त अधिकारियों को अपने कार्यालयों में आगन्तुकों के बैठने हेतु प्रतीक्षालय कक्ष बनाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायते, 30 सूत्रीय कार्यक्रम, खनन, सार्वजनिक सम्पत्ति को नागरिकों द्वारा उपयोग हेतु उपलब्ध कराये जाने, जिला सेक्टर, राज्य सैक्टर एवं पोषित योजनाओं के अन्तर्गत आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय आदि अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली गई।
धनोल्टी तहसील परिसर में स्थित पार्किंग को नागरिकों के उपयोग हेतु उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। पार्किंग से प्राप्त धनराशि हेतु एकाउन्ट खोला जायेगा, जिसमें से 25 प्रतिशत धनराशि का उपयोग तहसील करेगी, 25 प्रतिशत जिला स्तरीय खाते में जमा होगी तथा 50 प्रतिशत शासन को उपलब्ध कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने एसडीएम धनोल्टी को पार्किंग में सीसी टीवी कैमरे लगाने एवं पार्किंग शुल्क निर्धारित करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा अवैध खनन का लेकर सभी संबंधित एसडीएम को क्रेशर, भण्डारण, पट्टा, रेलवे साइट आदि पर सख्ती से निरीक्षण कर चालान बढ़ाने के निर्देश दिये गये।