500 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद नानकमत्ता क्षेत्र में हुई आगजनी की घटना का खुलासा, 3 गिरफ्तार

0
716

नानकमत्ता (महानाद): पुलिस ने नानकमत्ता क्षेत्र में हुई आगजनी की घटना का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी उधम सिंह नगर ने 2,500 रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी ने बताया कि दिनांक- 09.11.2023 को गढ़ीपट्टी, नानकमत्ता निवासी गगनदीप सिंह पुत्र तारा सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि नानकसागर डैम में संचालित वाटर स्पोटर््स में अज्ञात लोगों ने उसकी वाटर मोटर बोट में तोड़-फोड़ कर आग लगा दी तथा सीसीटीवी कैमरों व पास खड़ी मोटर साईकिल को क्षतिग्रस्त कर उक्त सामान की निगरानी में रखे कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने धमकी दी गई है। तहरीर के आधार पर थाना नानकमत्ता में धारा 323/427/436/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अभियोग की गम्भीरता को देखते हुये उनके (एसएसपी) द्वारा उक्त अभियोग का शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम मे एसपी सिटी मनोज कत्याल, एएसपी/सीओ खटीमा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयीं। चश्मदीदों/पीड़ितों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त घटना में 7-8 लोग शामिल थे, जो काली रंग की स्कार्पियों व सफेद रंग की कार में आये थे।

ैएसओजी/पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से चैक किया गया तो घटना के समय 2 गाड़ियां घटनास्थल से मेन हाईवे की तरफ जाती दिखाई दीं, जिसके पश्चात उक्त रूट के विभिन्न स्थानों के लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो उक्त वाहन रुदपुर की तरफ जाते दिखाई दिये। उक्त वाहन व घटनाकारित करने वाले अभियुक्तों की तस्दीक/गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुये अथक प्रयास जारी रखे गये।

दिनांक 23.11.2023 की रात्रि में घटना में शामिल अभियुक्तगणों के पुनः नानकमत्ता क्षेत्र में आने की सूचना पर अभियुक्तगणों को घेरकर 1- रखवीर सिंह (24 वर्ष) पुत्र हरविंदर सिंह निवासी ग्राम ईश्वरपुर, थाना शीशगढ़, जिला बरेली 2- अमरजीत सिंह (24 वर्ष) पुत्र वजीर सिंह निवासी ग्राम कनकटा, गदरपुर जिला उधम सिंह नगर तथा 3- गुरवन्त सिंह पुत्र जजवीर सिंह (24 वर्ष) निवासी ग्राम नूरपुर, स्वार जिला रामपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से 3 तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद हुये तथा अभियुक्तगणों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो को भी बरामद करते हुये कब्जे में लिया गया।

जांच के दौरान अभियोग में धारा 307/147/148/149/34 आईपीसी एक्ट की बढ़ोतरी की गई है तथा धारा 436 को धारा 435 आईपीसी में धारा में तरमीम किया गया है। अग्रिम विवेचना धारा 435/ 427/147/148/149/307/504/506/34 आईपीसी व 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित है। घटना में प्रयुक्त वाहन वेन्यू कार की बरामदगी के प्रयास किया जा रहे हैं। घटना का मुख्य कारण वादी गगनदीप सिंह व मुख्य अभियुक्त रखवीर सिंह का आपस में पैसो के लेन-देन को लेकर विवाद तथा कुछ माह पूर्व सितारगंज क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना के वर्चस्व को लेकर होना प्रकाश में आया है।

प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तगण-
1-शाबी उर्फ साहब सिंह पुत्र नामालूम ग्राम गज्जीपुर, मिलक खानम जिला रामपुर
2- करण सिंह पुत्र मंजूर सिंह निवासी बिष्टि चौराहा, नंदा विहार कॉलोनी, सितारगंज
3- बल्ली उर्फ बलजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी वार्ड नंबर 4, पहाड़गंज, भदेईपुरा व दो अन्य अज्ञात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here