उधम सिंह नगर के अधिकारियों/कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव तक बिना बताये कार्यालय छोड़ने पर रोक

0
884

रुद्रपुर (महानाद) : जिलाधिकारी उधम सिंह नगर उदयराज सिंह ने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों निर्देशित किया है कि लोक सभा निर्वाचन-2024 पूर्ण होेने तक अपने-अपने मुख्यालय में बने रहेगें एवं कार्यालय उपरान्त भी मुख्यालय/दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क में रहेगें ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकें।

जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि यदि कोई अधिकारी विभागीय आयोजित बैठक में प्रतिभाग किये जाने हेतु जनपद से बाहर जाते हैं तो उसकी सूचना लिखित रूप से या दूरभाष पर अनुमति लेने के उपरान्त मुख्यालय छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों का अवकाश भी उनके संज्ञान में लिये बिना स्वीकृत न किया जाये।

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये हैं कि यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी उनकी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहता है एवं मोबाईल स्विच ऑफ रखता है, तो सम्बन्धित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here