अवैध प्रेम संबंधों का किया विरोध तो पति ने कर दी बैट से पीट-पीट कर हत्या, एक साल की बेटी को भी नहीं छोड़ा

86
3385
हत्यारोपी नीरज, उसकी मृत पत्नी मनीषा और बेटी निपेक्षा

ललितपुर-उ.प्र. (महानाद) : रविवार की देर रात्रि को मौहल्ला चांदमारी निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी की बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी। कलियुगी बाप ने अपनी एक साल की बच्ची को भी नहीं छोड़ा और उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को लूटपाट का रूप देने के लिए युवक ने अपना सिर दीवार में मारकर खुद को घायल कर लिया और घर का सामान भी बिखेर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी मौहममद मुश्ताक ने बताया कि मौहल्ला चांदमारी निवासी नीरज कुशवाहा (27 वर्ष) शादियों में सजावट का काम करता है। वह शादीशुदा है और उसके एक बेटी भी थी। लेकिन उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी मनीषा (22 वर्ष) से अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था।

एसपी ने बताया कि रविवार की देर रात्रि को नीरज मोबाइल पर अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था। तभी उसकी पत्नी मनीषा की नींद खुल गई। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों में झगड़ा होने लगा। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि नीरज ने कमरे में रखे क्रिकेट बैट से मनीषा पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली। इसी दौरान उसकी एक साल की बेटी निपेक्षा जाग गई जिसे उसने गला दबाकर मार डाला।

पत्नी व बेटी की हत्या के बाद नीरज ने खुद को बचाने के लिए साजिश रची और अलमारी में रखे सामान को फैलाकर खून से सने बैट को छिपा दिया और अपना सिर दीवार में मारकर खुद को घायल कर लिया। इसके बाद सुबह के लगभग 5 पांच बजे उसने अपने दोस्त को फोन कर बताया कि उसके घर में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घुस आये और लूटपाट कर उसकी पत्नी व बेटी की हत्या कर उसे भी घायल कर दिया है। सूचना पर पहुंचे उसके दोस्त और मौहल्ले के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसपी मौहम्मद मुश्ताक ने एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस की 6 टीमों का गठन किया। मौहल्ले व आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। किसी भी फुटेज में बदमाश नहीं दिखे। जिस पर पुलिस को नीरज पर शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने दोनों हत्याओं का जुर्म स्वीकार कर लिया। नीरज की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल क्रिकेट के बैट को भी बरामद कर लिया।

पूछताछ के दौरान नीरज ने बताया कि रात को जब उसकी पत्नी मनीषा व पुत्री निपेक्षा सो गये तो वह लीड के जरिये अपनी प्रेमिका से बात करने लगा। इसी बीच मनीषा जाग गई और उसने नीरज को बातचीत करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिस पर दोनों में झगड़ा होने लगा। जब वह मनीषा को पीट रहा था तब मनीषा ने खुद को बचाने के लिए नीरज के हाथ में चार-पांच जगह पर दांतों से काटा था। लेकिन नीरज ने बैट से वार कर मनीषा को लहूलुहान कर जमीन पर गिरा दिया और इसके बाद उसका गला दबाकर उसकी जान ले ली।

पुलिस ने आरोपीको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here