जसपुर (महानाद) : पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ठाकुरद्वारा के 3 लोगों को नई बस्ती में 1.5 कुंटल मांस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उक्त काम वे जसपुर के मुमताज सम्राट के कहने पर करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार एसआई ललित सिंह व जय प्रकाश के साथ गश्त कर रहे थे कि उन्हें सूचना मिली कि नई बस्ती, नहर पार, जसपुर में एक घर के अन्दर चार पांच पशु हैं जिनमें गायें व भैंसे हैं तथा उन पशुओ को निर्दयतापूर्वक वहां पर रस्सियो से बांधकर काटा जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने कां अब्दुल मलिक, सुरेन्द्र रावत व जाकिर हुसैन को मौके पर बुलाया और बताये गये घर में देखा तो जानवर का माँस कटा हुआ पड़ा था। फर्श पर जानवर के सिर व खाल उतरी हुई थी। काले रंग की खाल नीचे बिछी हुई थी। तीन अन्य भैंसों को रस्सियों से बांध कर फर्श में लिटाया हुआ था। जिसके बाद एसआई कौशल भाकुनी, कां. अनुज वर्मा, राजकुमार तथा चमन सिंह को मौके बुलाया और जानवरों को काट रहे 3 लोगों 1. आकिब (20 वर्ष) पुत्र अनीस 2. मुसीर (19 वर्ष) पुत्र नसीर तथा 3. शाहरुख (20 वर्ष) पुत्र हनीफ निवासीगण मौ. कुरैशियान, निकट फिरदौस मस्जिद, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उक्त तीनों युवको ने बताया कि उक्त काम हम जसपुर निवासी मुमताज सम्राट के कहने पर करते हैं। वह हमें एक भैंस काटने के 400 रुपये देता है।
पुलिस ने पकड़े गये तीनों युवकों व मुमताज सम्राट के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 तथा 429 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संदीप कुमार के हवाले की है।