राइस मिल के प्रदूषण से ग्रामवासियों का हुआ जीना मुहाल, सीएम पोर्टल पर की शिकायत

0
1565

जसपुर (महानाद) : ग्राम हल्दुआ के आसपास स्थित राइस मिल के कारण हो रहे प्रदूषण से ग्रामवासियों का जीना मुहाल हो गया है। ग्राम निवासी एक अधिवक्ता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग की है।

ग्राम हल्दुआ, जसपुर निवासी नरेश खुराना एडवोकेट ने सीएम पोर्टल के माध्यम कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत को शिकायत दर्ज कर कहा कि ग्राम हल्दुआ शाहू में गुरु कृपा राइस मिल स्थित हैं जिनसे बहुत अत्यधिक प्रदूषण हो रहा है और घरों के अंदर-बाहर, गाड़ियों पर, खेतों में हर जगह राख ही राख है। जिस कारण उन्हें व समस्त ग्रामवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

खुराना ने बताया कि प्रदूषण के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और आंखों में राख जाने की वजह से लोगों को डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। महिलाओं को घरेलू कार्य करने में समस्याएं आती हैं। बच्चों को खुले में छोड़ नहीं सकते। छतों पर राख इकट्ठा हो जाती है और जब तेज हवा चलती है या बरसात आती है तो वह राख उड़ कर और बहकर घरों के अंदर आ जाती है। हर जगह गंदगी और प्रदूषण हो रहा है।

खुराना ने बताया इस संबंध में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी नरेश गोस्वामी को कई बार लिखित शिकायतें प्रेषित कीं और पॉल्यूशन की वीडियो ग्राफी और फोटो भी क्षेत्रीय पर्यावरण प्रदूषण अधिकारी को प्रेषित की गई लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है।

हल्दुआ शाहू निवासी अधिवक्ता नरेश खुराना ने सीएम पोर्टल के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर को उपरोक्त राइस मिलों से हो रहे प्रदूषण के संबंध में कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि क्षेत्रीय अधिकारी या विभाग के द्वारा इस संबंध में कार्रवाई नहीं कही गई तो वह ग्रामवासियों के साथ राइस मिलों के सामने धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here