दीपा यादव
रुड़की (महानाद) : साइबर ठगी का शिकार हुई महिला ने सदमे में आकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ साइबर ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर लिया है। जिस नंबर पर गूगल-पे से रकम डाली गई थी, पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि सिविल लाइंस के आदर्श शिवाजी नगर निवासी सूरज भट्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मां गंगा देवी के मोबाइल फोन पर 2 मार्च को एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को फाइनेंस कर्मचारी बताया था और अपनी बातों के जाल में फंसाकर मां को लोन करवाने की बात कही। उसके झांसे में आकर मां लोन करवाने को राजी हो गई।
सूरज ने बताया कि इस दौरान फोन करने वाले ने गूगल-पे से 1,91,550 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में मां का फोन चेक करने पर परिवार को ठगी का पता लगा। जिसके बाद साइबर ठगी से आहत होकर गंगा देवी ने 4 मार्च को जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के बाद बृहस्पतिवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी।
कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जिस नंबर पर रकम डाली गई थी उसकी जांच की जा रही है।
Normally I do not learn post on blogs, however I wish
to say that this write-up very forced me to try and do it!
Your writing taste has been surprised me. Thanks, quite great post.