रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 4 सीओ के तबादले कर दिये हैं।
काशीपुर एसआईयू प्रभारी रहे अन्नराम आर्य को बाजपुर का सीओ बनाया गया है।
सितारगंज के सीओ ओमप्रकाश शर्मा को सीओ पंतनगर बनाया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक बहादुर सिंह चौहान को सीओ सितारगंज एवं सीओ ट्रेफिक उधम सिंह नगर बनाया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत को सीओ खटीमा बनाया गया है।