रामनगर ब्रेकिंग : जमीनों पर कब्जे की जांच के लिए मुख्यमंत्री धामी ने किया एसआईटी का गठन

0
692
प्रतिकात्मक तस्वीर

रामनगर (महानाद) : सरकारी जमीनों पर कब्जे के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एसआईटी से जांच के निर्देश दिये हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर वन प्रभाग क्षेत्रांतर्गत अपर कोसी आरक्षित वन क्षेत्र में कतिपय व्यक्तियों द्वारा अवैध अध्यासन किये जाने, सरकारी भूमि पर कब्जा किये जाने एवं स्टाम्प पेपरों में भूमि को क्रय-विक्रय कर सरकारी भूमि पर कब्जा किये जाने की विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होने पर प्रकरण की एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा एसडीएम रामनगर से प्रारंभिक जांच करवाई गई थी। एसडीएम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल द्वारा शासन को आख्या उपलब्ध कराई गई। इसी आख्या के क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन भूमि, राजस्व भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने, स्टाम्प पेपरों के माध्यम से राजकीय भूमि का क्रय-विक्रय किये जाने तथा प्रकरण में आर्थिक अपराध सहित अन्य अपराध भी सम्मिलित होने की संदिग्धता के दृष्टिगत प्रकरण में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराये जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here