सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ जीआईसी मैदान, खताड़ी से गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि विजय टैन्ट हाऊस के पास, रानीखेत रोड, लखनपुर, स्थायी निवासीदृग्राम अजोली मल्ली, सल्ट, अल्मोड़ा निवासी ललित सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी ने दिनांक 16.08.2024 को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 15.08.2024 की रात को उनकी बाइक होंडा होरनेट को अज्ञात चोर ने रानीखेत रोड पर पीडब्लूडी की वर्क्सशॉप के पास से चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की। उक्त शिकायत के आधार पर धारा 303(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा वाहन चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के अनुपालन में एसपी क्राइम/ यातायात नैनीताल हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करते हुए एक युवक को ललित सिंह की चोरी गई बाइक के साथ जीआईसी मैदान, खताड़ी, रामनगर से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम में एसआई रेनू, कां. भूपेन्द्र सिंह तथा संजय सिंह शामिल थे।
Thank you for the sensible critique. Me & my neighbor were just preparing to do some research about this. We got a grab a book from our local library but I think I learned more clear from this post. I am very glad to see such fantastic information being shared freely out there.