विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवक ने कुछ अन्य युवकों पर उसे कार में उठा कर मानपुर ले जाकर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
चन्दूपुरा, तहसील ठाकुरद्वारा, जिला-मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी जतिन कुमार पुत्र स्व. परवेन्दर सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह चीमा चौराहे के पास, बीना सदन, काशीपुर में किराये के मकान में रहता है। दिनांक 08.12.2024 की रात्रि के लगभग 9ः30 बजे वह अपने दोस्तों सन्नी यादव, रितिक चौधरी व विकास कुमार के साथ यामहा एजेन्सी, जसपुर खुर्द के पास पैराडाइस रेन्टोरेन्ट में खाना खाने गया था।
जतिन ने बताया कि तभी वहां पर रेस्टोरेन्ट में 6-7 लड़के जिनमें रितिक यादव पुत्र मनोज यादव, नीरज अधिकारी, रजत चौहान, लवी विर्क, हरजिन्दर सिंह, ओमवीर यादव पुत्र जगवीर सिंह यादव और प्रभजीत आये और रेस्टोरेन्ट के अंदर आकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुये उसे लात-घूंसों से मारना-पीटना शुरू कर दिया और जबरन उठाकर रेस्टोरेन्ट के बाहर ले आये और फिर उसके दोस्त की कार में उसे जबरन बैठा लिया। जब उसने विरोध किया तो कार में बैठने के बाद रितिक ने उसके सिर पर देशी तमंचा व लवी ने पिस्टल लगाई और बोले कि अगर तूने हरकत की या मदद के चिल्लाया तो तुझे गोली मार देंगे।
जतिन ने बताया कि उक्त लोग उसे मानपुर रोड पर स्थित यादव चक्की के पास अपने घर ले गये। वहां पर विनोद यादव पुत्र महेन्द्र सिंह यादव व उक्त सभी ने उसे फिर से काफी मारा-पीटा और जान से मारने की कोशिश की वह बामुश्किल उक्त लोगों से छूटकर वहां से भागा। उक्त सभी ने उसका काफी दूर तक पीछा किया। उसके बाद एक जगह छिपकर उसने अपने दोस्तों को कॉल की तब उसके दोस्त उसे वहां से लेकर गये। जतिन ने कहा कि उसे उक्त लोगों से जान-माल का खतरा बना हुआ है। उक्त लोग उसके दोस्तों को कॉल कर कह रहे है कि अभी तो वह बच गया मौका मिलते ही उसे जान से मार देगें ।
जतिन ने बताया कि दिनांक 06.12.2024 को मुरादाबाद स्थित रामलीला ग्राउण्ड के पास एक रिसोर्ट दुर्गा गार्डन, लाइन पार में उसकी इनसे कहासुनी हुयी थी। वहां पर भी इन लोगों न उसे मारा-पीटा था। उसके बाद दिनांक 07.12.2024 को भी उक्त लोगों ने उसे फोन कर पूछा कि तू कहां है। उसने उन्हें गलत एड्रेस सेन्ट मेरी के पास, अलीगंज रोड, काशीपुर बताया। उसके बाद उसने अपने एक दोस्त को वहां मौके पर भेजा। वहां पर तीन कारों में कुछ लड़के उसे मारने आये और सेन्ट मैरी स्कूल के पास कार के अंदर से ही तमंचे से एक फायर झोंका और वहां से चले गये। अभी भी इसी रंजिश के तहत इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर रितिक यादव, नीरज अधिकारी, रजत चौहान, लवी विर्क, हरजिन्दर सिंह, ओमवीर यादव, प्रभजीत तथा विनाोद यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 140(3), 190, 191(2), 351(3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जीवन सिंह चुफाल के हवाले की है।