काशीपुर: बर्थडे मनाकर लौट रहे अभिषेक को 3 युवकों ने मारपीट कर किया घायल

0
380

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अपने दोस्त के घर से बर्थडे पार्टी मना कर घर लौट रहे एक युवक को तीन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मौहल्ला लाहोरियान निवासी अभिषेक पुत्र स्व. प्रमोद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह विगत 8 जुलाई को अपने दोस्त के घर से बर्थडे पार्टी मनाकर अपने घर जा रहा था। इस बीच गंगे बाबा के पास जितेंद्र व अनिल पुत्रगण डल्लू व राहुल पुत्र बलराम निवासी मौहल्ला किला ने बिना किसी बात के ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह चोटिल हो गया। जिसके बाद उसने एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में अपना इलाज करवाया। अब ठीक होकर रिपोर्ट दर्ज कराने आया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।