युवती से दुष्कर्म की कोशिश का विरोध कर रहे भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार का है ईनामी

0
139
सांकेतिक तस्वीर

हरिद्वार (महानाद) : रानीपुर थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर उसके भाई की हत्या कर फरार हुए 50 हजार के ईनामी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विगत 5 वर्षो से फरार चल रहा था।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार के रानीपुर थाने में वर्ष 2018 में एक युवती के साथ दुष्कर्म कीकोशिश करने और युवती के भाई की हत्या करने के आरोप में 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करलिया था जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

एसएसपी ने बताया कि इनमें से लेबर कालोनी, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार निवासी वीर सिंह सैनी उर्फ भगत को विगत 29 नवंबर को रामजीवाला छकड़ा, थाना मंडावर, जिला बिजनौर स्थित मंदिर से बाबा के वेश में गिरफ्तार किया गया था। जबकि उसका भतीजा बलवीर सिंह मूल निवासी ग्राम चिड़ियापुर, लक्सर, हरिद्वार फरार चल रहा था। उक्त आरोपी को बृहस्प्तिवार की रात्रि को हरिद्वार के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। जहां वह ढाबे पर नौकरी कर रहा था। इससे पहले उसने ट्रक क्लीनर का काम किया।

पूछताछ करने पर उसने बताया कि तीनों आरोपियों ने 10 अगस्त 2018 को एक व्यक्ति की बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। जब इसका विरोध उसके भाई ने किया तो तीनों आरोपियों वीर सिंह, बलवीर और विरेन्द्र ने उसके साथ मारपीट कर उसके सिर पर हमला कर हत्या कर दी थी। वीरेन्द्र को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि वीर सिंह व बलबीर सिंह तब से लगातार फरार चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here