काशीपुर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

2
13684

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर की अवैध कालोनियों पर एक बार फिर से प्रशासन का गुलडोजर चल गया।

आपको बता दें कि प्रशासन को बार-बार शिकायतें मिल रही थीं कि भू माफिया ढेला के इर्द-गिर्द अवैध कॉलोनियां काटकर गरीब व भोले भाले लोगों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इसी को लेकर काशीपुर में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला है, जहां अवैध कॉलोनी पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिली। प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि काशीपुर में काफी लंबे समय से चोरी छुपे नियमों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनी का कारोबार किया जा रहा था और उन्हें गरीब व भोले भाले लोगों को बेचकर भू माफिया सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे थे। जिसकी रोकथाम हेतु एडीएम उधम सिंह नगर अनिल कुमार व एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व जिले व काशीपुर प्रशासन की टीम द्वारा आज काशीपुर की कई कॉलोनियों पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई। अधिकारियों का कहना है आगे भी इस तरीके का अभियान लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र में अवैध कॉलोनी पर नकेल कसी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here