अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड की आवास आयाम प्रमुख पायल अग्रवाल ने की सायरा बानो से मुलाकात

0
276

काशीपुर (महानाद): अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड की आवास आयाम प्रमुख पायल अग्रवाल ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो से उनके गोपीपुरा स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के प्रति समाज में सुरक्षा, आवासीय उत्पीड़न, महिलाओं के घर से बाहर निकलने संबंधी मानसिक व शारीरिक संबंधी समस्याओं पर सायरा बानो से चर्चा की।

महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो के पीआरओ ने पायल अग्रवाल को जानकारी दी कि 20 अप्रैल 2022 से गोपीपुरा प्राइमरी विद्यालय में मिशन अग्निपथ के तहत बच्चों व महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस मिशन के बच्चे स्टेट लेवल तक जा रहे हैं। साथ ही पायल अग्रवाल ने महिला सेल प्रभारी से भी समाज में महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करने हेतु जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 112, 100, 1090 द्वारा महिलाओं की मदद की जाती है। यह नंबर डायल करते ही त्वरित कार्यवाही की जाती है। अतः महिलाओं को सुरक्षा व हेल्पलाइन नंबरों के प्रति समाज में जागरूक बनाना अति आवश्यक है। ताकि समाज के प्रत्येक स्तर तक महिलाओं के उत्पीड़न रोकने में सहायता मिल सके।