अमित त्यागी फिर बने उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष

0
227

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हो गया। अमित त्यागी को फिर से संघ का अध्यक्ष चुना गया। शिक्षक संघ के चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।

जसपुर बीआरसी प्रांगण में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जसपुर की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 6 पदों पर मतदान कराया गया। मतगणना के आधार पर अध्यक्ष पद पर अमित त्यागी, उपाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार, संयुक्त मंत्री पद पर नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार, जिला उपाध्यक्ष पद पर संजू रानी व लेखाकार पद पर जितेंद्र कुमार को विजयी घोषित किया। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बीआरसी परिसर में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का ढोल नगाड़ो़ व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। वही उनके समर्थकों ने जमकर डांस किया तथा जीत की खुशी में मिष्ठान वितरित किया।

मौके पर पंकज कुमार, देवेंद्र सिंह, जमील अहमद, हर्ष कुमार, महेंद्र कुमार, पवन कुमार, शांति चौहान, अशोक कुमार, वेदप्रकाश, नीरज, अशोक कुमार, राधेश्याम, अरविंद कुमार, नरेंद्र कुमार राणा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here