जसपुर विधायक आदेश चौहान मामले में एकतरफा कार्रवाई से कांग्रेसियों में रोष

0
249

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के आवाहन पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में आगामी 4 सितंबर दिल्ली में महंगाई के विरोध में हल्ला बोल कांग्रेस की महारैली के संबंध में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होते हुए लगभग 300 कार्यकर्ताओं का क्षेत्र से महारैली में पूर्ण सहयोग कर सम्मिलित होने का प्रस्ताव पास किया।

कार्यक्रम के उपरांत जसपुर विधायक आदेश चौहान के प्रकरण में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा की। इस दौरान समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय जाकर डीजीपी के नाम एक ज्ञापन देकर कहा कि विगत दिवस जसपुर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान कि प्रकरण को लेकर जनपदीय पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में बहुत रोष व्याप्त है। भाजपा शासन में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है तथा जहां जनप्रतिनिधि विधायक भी सुरक्षित नहीं है वहां पर आम जनमानस का क्या हाल होगा। भाजपा के शासन में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। उन्होंने मांग रखी की विधायक आदेश चौहान के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई हो।

इस दौरान मनोज जोशी एडवोकेट, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, मुशर्रफ हुसैन कार्यकारी अध्यक्ष, इंदर सिंह एडवोकेट, अब्दुल सलीम एडवोकेट, सरित चतुर्वेदी, अफसर अली, इंदूमान, राजू छीना, फिरोज हुसैन, सुभाष पाल ,इब्ने हसन, लल्ला भईया, इलियास माहिगीर, शाह आलम, मौहम्मद नजमी अंसारी, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।