अनुप्रिया सक्सेना बनीं चन्द्रावती तिवारी महाविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष

0
943

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2022-2023 का छात्र संघ चुनाव दिनांक 24-12-2022 को विधिवत सम्पन्न हुआ। जिसमें अनुप्रिया सक्सेना अध्यक्ष पद पर विजयी हुईं।

बता दें कि दिनांक 19-12-2022 को चुनाव अधिसूचना जारी हुई थी। 21 दिसम्बर को नामांकन एवं 22 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जाच के बाद अन्तिम सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पद को छोड़कर शेष 3 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। निर्वाचित पदाधिकारियों का विवरण निम्नवत् है-

1- अनुप्रिया सक्सेना, एमए प्रथम सेमेस्टर (अंग्रेजी) अध्यक्ष (विजयी प्रत्याशी)
2- रिया सिंह, एमए प्रथम सेमेस्टर (अर्थशास्त्र) उपाध्यक्ष (विजयी प्रत्याशी)
3- ईशा, बीए तृतीय वर्ष सचिव (विजयी प्रत्याशी)
4- अदिबा, बीकॉम द्वितीय वर्ष संयुक्त सचिव (विजयी प्रत्याशी)
5- मान्या विश्नोई, बीए द्वितीय वर्ष कोषाध्यक्ष (निर्विरोध)
6- निधि श्योरान, बीकॉम तृतीय वर्ष वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि (निर्विरोध)
7- शालिनी, एमए प्रथम सेमेस्टर (चित्रकला) विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (निर्विरोध)

बता दें कि कुल 40 प्रतिशत छात्राओं ने मतदान किया। छात्राओं द्वारा कुल 312 मतों का प्रयोग किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर अनुप्रिया सक्सेना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी किरन को 25 मतों से, उपाध्यक्ष पद पर रिया सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शुभि चन्देल को 56 मतों से, सचिव पद पर ईशा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी योगिता चौहान को 27 मतों से तथा संयुक्त सचिव पद पर अदिबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी खुशबू कश्यप को 37 मतों से पराजित किया। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर मान्या विश्नोई, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर निधि श्योरान, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर शालिनी निर्विरोध निर्वाचित किये गये।

उक्त चुनाव महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त की अध्यक्षता में चीफ प्रोक्टर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय तथा निर्वाचन अधिकारी डॉ. मन्जु सिंह के निर्देशन एवं डॉ. रमा अरोरा, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. गीता मेहरा, प्राची धौलाखण्डी, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मंगला, कृति टण्डन, शिवानी साह, किरन फर्त्याल, सृष्टि सिंह आदि के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त द्वारा नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर गोविन्द बल्लभ पंत शिक्षा समिति की अध्यक्ष विमला गुड़िया, प्रबन्धक डॉ. एसके शर्मा, चीफ प्रोक्टर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।