रामनगर : एबीवीपी के आशीष मेहरा बने छात्रसंघ अध्यक्ष, धीरज रावत बने सचिव

0
503

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : प्यारेलाल नंदकिशोर गलबलिया स्नाकोत्तर महाविद्यालय (पीएनजी पीजी कॉलेज) में हुए छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के आशीष मेहरा ने अपना परचम लहराया। उन्होंने एनएसयूआई उम्मीदवार योगेश सिंह रावत को 755 वोटों से हराया। आशीष को 1610 तो योगेश सिंह रावत को 855 वोट प्राप्त हुए।

शनिवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में छात्रों से ज्यादा छात्राओं में ज्यादा उत्साह नजर आया। वोट करने के लिए छात्राओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं। दोपहर तीन बजे शुरु हुई मतगणना में 5.30 बजे विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमसी पांडेय ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाकर प्रमाणपत्र दिए। वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया।

बता दें कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आशीष मेहरा (1610) ने एनएसयूआई के योगेश सिंह रावत (855) को पराजित किया। सचिव पद पर धीरज रावत ने 1245 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी प्रशांत कुमार को 778 और सुमित को 248 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर तुषार जैड़ा ने 1397 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी नरेंद्र सिंह को 821 मत मिले।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर पीयूष रावत 1387 मतों से विजयी रहे। उनके प्रतिद्वंदी अदिति बोहरा को 814 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप चौधरी, छात्रा उपाध्यक्ष खुशी शर्मा, संयुक्त सचिव अमन सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव धीरेंद्र पाठक निर्विरोध निर्वाचित हुए। छात्रसंघ चुनाव में कुल 4624 मतदाताओं में से केवल 2520 छात्रों ने मतदान किया।