असाइनमेंट के आधार पर प्रोन्नत करने की मांग को लेकर अभाविप ने भेजा कुलपति को ज्ञापन

0
96

काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) काशीपुर इकाई द्वारा प्राचार्य के माध्यम से कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को ज्ञापन भेजा गया जिसमें विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मांग की गई कि प्रथम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर स्नातक एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को असाइनमेंट के आधार पर प्रोन्नत किया जाए या फिर 2 माह की ऑफलाइन कक्षाएं महाविद्यालय में चलाकर परीक्षाएं कराई जाएं।

छात्रों ने कहा कि जो ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही थी उससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में पढ़ने वाले लाभ नहीं ले सके। बिना पढ़े परीक्षाएं देने में अन्याय होगा।

ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक करण भारद्वाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषिराज सिंह, कॉलेज अध्यक्ष नवनीत चौहान, कॉलेज उपाध्यक्ष सजल मेहरोत्रा, कॉलेज सह मंत्री दिव्यांशु शर्मा, नगर उपाध्यक्ष मनीष कुमार, नगर सह मंत्री आशु पाल, मानस सिंघल, आयुष विश्नोई, दीपांशु शर्मा, आशु श्रीवास्तव, प्रतीक मेहरोत्रा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here