दुस्साहस : क्रेटा गाड़ी से टक्कर मारकर किया घायल फिर डंडों के जोर पर छुड़ा ले गये कार

0
816
एक्सीडेंट की सांकेतिक तस्वीर

बाजपुर (महानाद): यहां एक क्रेटा ने टक्कर मारकर दो महिलाओं सहित एक पुरुषको घायल कर दिया और फिर लोगों द्वारा पकड़ी गई क्रेटा कार और चालक को 8-10 लोग लाठी-डंडों के जोर पर छुड़ा कर ले गये।

ग्राम गुलड़िया, फौजी कालानी बाजपुर निवासी सर्वेश पुत्र धर्मपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके जीजा दीपक उसकी बहन पूजा व अपनी मां सरस्वती के साथ अमर पैलेस में शादी में शामिल होने गये थे। लौटते समय वे अमर पेलेसे के बाहर सड़क किनोर खड़े बात कर रहे थे कि एक क्रेटा कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे तीनों घायल हो गये। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया।

सर्वेश ने बताया कि एक्सीडेंट के दौरान क्रेटा कार का टायर फट गया था जिस कारण उन्होंने मौके पर मौजूद विकास, सुभाष और संजीव के साथ पकड़कर ड्राइवर को कार सहित अमर पैलेस में बैठाकर पुलिस को सूचना दे ही रहे थे कि इतने में दो गाड़ियों में लाठी डंडों से लैस 8-10 लोग वहां आये और उनके साथ मारपीट व गाली गलौच कर क्रेटा कार व चालक को छुड़ा कर ले गये।

सर्वेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर एसआई कैलाश चंद्र के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here