बड़ी खबर : एसडीएम पर लगा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

0
214

दिल्ली (महानाद) : दिल्ली के एक एसडीएम पर फेसबुक के जरिए फ्रेंड बनी युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में वजीराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

मूलरूप से बिहार निवासी एक युवती गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कम्पनी में उच्च पद पर कार्य करती है। युवती ने वजीराबाद थाने में तहरीर देकर बताया कि लगभग एक साल पहले उसकी मुलाकात फेसबुक पर एक युवक से हुई। उसने अपने आपको एक सरकारी अधिकारी बताया जोकि तब ट्रेनिंग पूरी कर रहा था। फेसबुक पर बातचीत होते होते दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। इस बीच युवक की ट्रेनिंग पूरी हो गई और उसे यमुनापार के एक इलाके के सब डिवीजन में एसडीएम के पद पर नियुक्ति मिल गई।

युवती ने आरोप लगाया कि एसडीएम बनने के बाद युवक ने उसे वजीराबाद इलाके में एक फ्लैट पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने उससे शादी करने की बात कहकर तिमारपुर स्थित अपने सरकारी फ्लैट में बुलाया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला लगातार आठ महीने से चल रहा था। जब युवती ने एसडीएम से शादी करने को कहा तो युवक शादी की बात को टाल गया। जब उसने ज्यादा दबाव डाला तो आरोपी एसडीएम ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी। जिसके बाद पीड़ित युवती ने मामले में शिकायत दर्ज कराई।

जब युवती ने सितंबर वजीराबाद थाने में दुष्कर्म की शिकायत की तो उस समय एसडीएम ने समझौते की बात कहकर युवती से सोचने के लिए कुछ समय मांगा, लेकिन बाद में वह शादी करने से मुकर गया।

वहीं, मामले में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 अक्टूबर को पीड़ित युवती के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पमामले में जल्दी ही एसडीएम से पूछताछ की जायेगी। जांच व पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here