spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

बड़ी खबर : एसएसपी ने किये 19 दरागाओं के तबादले, आज ही लेना होगा चार्ज

रिम्पी बिष्ट

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने 19 दरोगाओं के तबादले करते हुए आज ही चार्ज संभालने के निर्देश दिए हैं।

एसआई नीरज वल्दिया को थाना मुखानी से थाना लालकुआं, चंद्रशेखर जोशी को थाना लालकुआं से वाचक अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, केवलानंद पाठक को थाना भीमताल से थाना तल्लीताल, महेश राम को थाना तल्लीताल से थाना भीमताल तथा कीर्ति राय को चौकी हाईकोर्ट से थाना मुखानी ट्रांसफर किया गया है।

महिला एसआई कुमकुम धानिक को थाना बनभूलपुरा से थाना मुखानी, सीमा आर्या को थाना लालकुआं से थाना हल्द्वानी, सुनीता कुंवर को पुलिस लाइन नैनीताल से महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी, लता बिष्ट को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हल्द्वानी से संबद्ध से थाना हल्द्वानी, एसआई गोविंद नाथ को वाचक अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी से थाना लालकुआं, नीरज जोशी को थाना रामनगर से थाना काठगोदाम, शिवेंद्र सिंह को थाना भवाली से थाना बनभूलपुरा ट्रांसफर किया गया है।

एसआई कमित जोशी को थाना लालकुआं से थाना काठगोदाम, इंद्रजीत को थाना लालकुआं से थाना हल्द्वानी, नितिन बहुगुणा को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना मल्लीताल, कृपाल सिंह को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना लालकुआं, वीरेंद्र सिंह बिष्ट को पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी, जगदीप नेगी को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना काठगोदाम, कैलाश चंद्र जोशी को कोविड सेल से थाना हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles