सलीम अहमद
भीमताल (महानाद) : टूडेज फार्मेसी के संचालक अभिषेक सागुंडी के माध्यम एसआरएल डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप की सुरुआत की गई जिसमें सैकड़ों लोगों निःशुल्क जांच का लाभ लिया। कैंप में 16 प्रकार की जांचें निःशुल्क की गई। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग ओएससी द्वारा भी जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया तथा टूडेज फार्मेसी ने नशा मुक्त समाज, स्वस्थ समाज को लक्ष्य बना कर नशा मुक्ति केंद्र के कैम्प का आयोजन भी करवाया, जिसमें मनोवैज्ञानिक/परामर्शदाता ममता बगड़वाल सागुंडी, परामर्शदाता कोमल शर्मा द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए गए।