मुंबई (महानाद) : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बहुत बड़ी खबर आ रही है। यहां महाराष्ट्र सरकार में बड़े पद पर तैनात एक आईएएस दंपत्ति की 27 साल की बेटी ने बहुमंजिला इमारत की 10वें माले से कूदकर सुसाइड कर लिया। उसका शव बिल्डिंग के नीचे एक मोटर साईकिल के ऊपर पड़ा मिला। बिल्डिंग में तैनात गार्ड ने परिजनों को इसकी सूचना दी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड करने वाली लड़की की पहचान लिपि रस्तोगी के रूप में हुई। वह महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकास और राधिका रस्तोगी की बेटी थी। लिपि का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। लिपि हरियाणा के सोनीपत से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी, उसकी परीक्षा होने वाली थी, लेकिन वो अपनी परफॉर्मेंस से खुश नहीं थी।
पुलिस ने मुंबई के कफ परेड पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या की घटना सोमवार सुबह चार बजे हुई है। उस वक्त लिपि के माता-पिता गहरी नींद में सो रहे थे, तभी उसने अपने घर की खिड़की से छलांग लगा दी। दिन निकलने पर गार्ड ने उसकी बॉडी को मोटरसाईकिल पर पड़ा हुआ देखा।
लिपि रस्तोगी के पिता विकास रस्तोगी महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर तैनात हैं वहीं उनकी मां राधिका रस्तोगी भी राज्य सरकार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। लिपि ने दिसंबर 2023 से एडवोकेट सराह कपाड़िया के लॉ फर्म वेस्ता लीगल में बतौर इंटर्न काम शुरू किया था, उससे पहले वह पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अश्विनी रायकर के असिस्टेंट के रूप में कार्यरत थी।
बता दें कि मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बीए की पढ़ाई करने वाली लिपि रस्तोगी ने मार्केटिंग के क्षेत्र में भी काम किया था। उसने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी में सेल्स एंड मार्केटिंग का काम किया था। लिपि ने ब्यूटी कंपनी नायका में बतौर कंसल्टेंट अपनी सेवाएं दी थी। लेकिन साल 2020 के बाद उसने इस फील्ड को अलविदा कह दिया और उसके बाद कानून की पढ़ाई करने लगी। उसने साल 2015-16 तक कंटेंट राइटिंग में भी अपना हाथ आजमाया था।