spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

बिग ब्रेकिंग : शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने हिरासत में लिया

मुंबई (महानाद) : पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लंबी चली कार्रवाई के बाद संजय राउत को हिरासत में ले लिया। ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर 9 घंटे से अधिक समय तक तलाशी अभियान चलाने के बाद उन्हें हिरासत में लिया है।

बता दें कि रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के लिए मुश्किलें तब बढ़ गईं, जब पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में उनके श्मैत्रीश् आवास पर ईडी ने सुबह 7 बजे से बड़े स्तर पर छापेमारी की। ईडी के 12 अधिकारियों की एक टीम ने राउत के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा। इससे पहले राउत ने ईडी द्वारा जारी दो समन का जवाब नहीं दिया था। बाद में उनके दादर स्थित फ्लैट पर छापेमारी की गई, जिसे कथित तौर पर उनकी पत्नी वर्षा राउत ने मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए खरीदा था।

दरअसल संजय राउत को मुंबई के एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य ‘सहयोगियों’ की संलिप्तता वाले लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था। शिवसेना के मुख्यपत्र सामना के सम्पादक संजय राउत इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए 1 जुलाई को मुंबई में ईडी के समक्ष पेश हुए थे। इसके बाद एजेंसी ने उन्हें दो बार तलब किया था, लेकिन मौजूद संसद सत्र में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए वे पेश नहीं हुए।

वहीं, राज्यसभा ससंसद संजय राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने ईडी की कार्रवाई के कुछ ही देर बाद ट्वीट किया था कि मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है।’ उन्होंने लिखा, ‘मैं मर जाऊंगा, लेकिन शिवसेना का साथ नहीं छोडूंगा।’

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles