रुद्रपुर (महानाद) : रुद्रपुर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। एसटीएफ व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाजपुर के एक युवक को 4 विदेशी सेमीऑटोमेटिक पिस्टल .32 बोर, एक दुनाली बंदूक 12 बोर तथा 10 .32 बोर तथा 30 12 बोर जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र पाल सिंह एसआई बृजभूषण गुरुरानी, एएसअआई प्रकाश भगत, हे.कां. सुरेन्द्र सिंह कनवाल, दुर्गा सिंह, गोविन्द सिंह, जगपाल सिंह, रियाज अख्तर, कां. गुरवन्त सिंह के साथ पुलिस मुख्यालय देहरादून से निर्गत चैकिंग आदेशों के अनुपालन में चैंकिंग कर रहे थे तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल से भारी मात्रा में अवैध अस्लाहों की डिलीवरी देने बाजपुर दोराहे से रुद्रपुर की तरफ आने वाला है जो कि काशीपुर फ्लाई ओवर, वसुन्धरा कालोनी के पास डिलीवरी देने वाला है।
उक्त सूचना पर यकीन कर कोतवाली रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी को भी सूचना से अवगत कराया जिस मनोज रतूड़ी एसआई प्रियांशु जोशी, देवेन्द्र सिंह मेहता, एएसआई अमित कुमार के साथ गाबा चौक पर पहुंचे और मुखबिर के बताये मुताबिक काशीपुर फ्लाई ओवर के नीचे आकर अपने वाहनों को आड़ में लगाकर उक्त व्यक्ति का आने का इंतजार करने लगे।
वसुन्धरा कालोनी को जाने वाली सर्विस लाईन में काशीपुर की तरफ से एक मोटर साईकिल सवार को आते देखकर मुखबिर ने बताया कि यही वह व्यक्ति जिसके पास अवैध अस्लाह हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साईकिल सवार को रोकने की कोशिश की गयी तो उक्त मोटर साईकिल सवार पुलिस टीम को देखकर सकपकाकर अपनी मोटर साईकिल मोड़कर वापस जाने का प्रयास करने लगा, जिस पर उसे पकड़ लिया। तभी काशीपुर की तरफ से एसआई जगदीश चन्द्र तिवारी, कां. नरेन्द्र सिंह और गिरजा शंकर के साथ मौके प पहुंच गये।
पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम मौ. आसिम (32 वर्ष) पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम धनसारा, बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 4 विदेशी सेमीऑटोमेटिक पिस्टल .32 बोर, एक दुनाली बंदूक 12 बोर तथा 10 .32 बोर तथा 30 12 बोर जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
बरामदगी के आधार पर मौ. आसिम के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी)ए के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर उसकी मोटर साईकिल को सीज कर दिया।



QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88 COM
1r3xzw
https://shorturl.fm/W4YtZ