काशीपुर : बाइक सवार उचक्कों ने स्टेडियम रोड पर महिला से झपटी सोने की चैन

0
202

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बाइक पर सवार दो उचक्कों ने अपने पति के साथ स्कूटी पर जा रही महिला के गले से सोने की चैन झपट ली और फरार हो गये। पीड़िता के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उच्चकों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि महेशपुरा निवासी हर्ष लौहरी पुत्र अजय कुमार विगत 3 जुलाई की शाम को लगभग 7 बजे स्कूटी पर सवार होकर मानपुर रोड की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा, बिना नम्बर की काले रंग की बाइक पर सवार दो उचक्कों ने उसकी पत्नी के गले से सोने की चैन झपट ली और मौके से फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

विदित हो कि विगत 25 जून को भी बाइक सवार दो उचक्कों ने रामनगर रोड पर एक महिला से सोने की चैन झपट कर मौके से फरार हो गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here