बिना किसी प्रलोभन व दबाव के स्वतंत्र रूप से करें मतदान : डीएम/एसएसपी

0
116

डीएम व एसएसपी ने सुरक्षाबलों व प्रशानिक अमले के साथ किया फ्लैगमार्च

रवि सरना
बाजपुर (महानाद) : जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी बरिंदरजीत सिंह ने मय सुरक्षाबलों व प्रशानिक अमले के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भय रहित माहौल में स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। जनपद में किसी भी प्रकार की अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनपद के अन्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जनता से बिना किसी प्रलोभन व दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर हाल में स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निर्भीक और व्यवस्थित रूप से विधानसभा चुनाव 2022 को संपादित करने के लिए कृत संकल्पित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here