उदयराज कॉलेज में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

0
176

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता सहित शिक्षकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पूर्व प्रधानाचार्य गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।

जयंती के अवसर पर वक्ताओं ने गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर चलने व शास्त्री जी की सादगी और देश के किसानों की उन्नति का संदेश देते हुए दोनों महान विभूतियों के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्रों ने ‘देदी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल’ की प्रस्तुति की। वहीं छात्र शुभम कश्यप ने शास्त्री जी के प्रेरणा स्रोत संस्मरणों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अंत में प्रधानाचार्य बृजेश गुप्ता ने गांधी जी व शास्त्री जी के देश के प्रति समर्पण भाव से किए गए सराहनीय कार्यों के लिए दोनों महान विभूतियों को सदैव मन मस्तिष्क में रखने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।

उधर इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में एनएसएस व एनसीसी स्वंयसेवियों ने स्वच्छता रैली निकाल कर श्रमदान किया। संचालन मनोज विश्नोई ने किया।

इस दौरान मेजर मुनीशकांत शर्मा, अशोक कुमार अग्निहोत्री, रोशन लाल वर्मा श्रवण कुमार मिश्रा, महेश चंद्र आर्य, विजयपाल सिंह चौहान, कौशलेश कुमार गुप्ता, दीपक शर्मा, कपिल भारद्वाज, प्रमोद कुमार, पंकज अग्रवाल, अनिल कुमार सिंह, रमेश कुमार पांडेय, रश्मि शर्मा, मनीषा चौहान, नीलम सूंठा, गुंजा रंजना चौहान समेत शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्र मौजूद थे।