- उषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, खिलेंद्र चौधरी जैसे चेहरे रहे नदारद
- चुनाव आयोग द्वारा अब 1000 लोगों की परमिशन है लेकिन मुश्किल से जुटे 300 लोग
- भाषण देकर प्रचार करने निकल गये प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा, मंच पर बैठे रह गये सांसद अजय भट्ट
- अपने भाषण में विधायक हरभजन सिंह चीमा की कोई उपलब्धि नहीं गिना पाये सांसद
विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रक्षा राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट आज काशीपुर से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के लिए वोट मांगने राम लीला मैदान पहुंचे। लेकिन विधायक हरभजन सिंह चीमा मेयर उषा चौधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी जैसे स्थानीय दिग्गजों सहित स्थानीय लोगों को सभा में लाने में नाकामयाब रहे। जहां चुनाव आयोग ने अब 1000 लोगों के साथ सभा करने की इजाजत दी हुई है। वहां केवल 300 के आसपास लोग ही जुट पाये। वे भी मजदूर वर्ग के प्रतीत हो रहे थे।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा मंच से अपना भाषण समाप्त कर चुनाव प्रचार को निगल गये और सांसद अजय भट्ट मंच पर बैठक रह गये। वहीं त्रिलोक सिंह चीमा के मैदान से निकलते ही मैदान में बैठे लोग भी धीरे-धीरे वहां से निकलना शुरु हो गये।
बता दें कि विगत चुनाव में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर रैली करने आये थे। तब वर्तमान विधायक हरभजन सिंह चीमा भी उनकी रैली में शामिल होने नहीं गये थे। जबकि जिले के बाकी 8 प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहे थे।
आपको बता दें कि वंशवाद की राजनीति का दावा न करने वाली भाजपा द्वारा विधायक हरभजन सिंह चीमा के सुपुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को अपना प्रत्याशी बनाया है जिस कारण स्थानीय जनता के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी बेहद नाराज हैं। वहीं विधायक हरभजन सिंह चीमा के यह कहने पर कि इस बार मेरे सुपुत्र को चुनाव जिता दीजिए मैं अगले 20 साल तक आपको सीट जिताकर दूंगा, से कई कार्यकर्ता कहते नजर आये कि अब अपनी बारी का इंतजार करना छोड़ दो।
वहीं, अपने भाषण के दौरान सांसद अजय भट्ट विधायक चीमा द्वारा विगत 20 वर्षों में किये विकास कार्यों की कोई जानकारी नहीं दे पाये। उन्होंने कहा कि मैं देखता आ रहा हूं कि चीमा जी विधानसभा में मुद्दों को गंभीरता से उठाते थे। ओवर ब्रिज की बात करते हुए सांसद ने कहा कि विधायक का काम ओवर ब्रिज बनाना नहीं है। उन्होंने उसको पास करा दिया इतना ही काफी है। अब बाकी काम तो ब्रिज निर्माता कंपनी को करना है। सांसद ने बाईपास का जिक्र किया, सेना को हथियार देने का जिक्र किया, सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया लेकिन विधायक हरभजन सिंह चीमा ने क्या किया इसके बारे में वे कुछ बता नहीं पाये।