ब्रेकिंग न्यूज : महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख रात के 1 बजे गिरफ्तार

0
151

मुंबई (महानाद) : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को कल रात 1 बजे ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।अनिल देशमुख को जबरन वसूली तथा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख को सोमवार देर रात्रि लगभग 1 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी के अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी की सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि अनिल देशमुख को जबरन वसूली तथा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर सत्यव्रत कुमार खुद अनिल देशमुख से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे।

विदित हो कि देशमुख को ईडी ने समन कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। देशमुख पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे जिस कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आज उन्हें को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वहीं, अनिल देशमुख के वकील इन्द्रपाल सिंह ने कहा कि 4.5 करोड़ रुपये से जुड़े मामले में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम कोर्ट में उनकी रिमांड का विरोध करेंगे।

आपको बता दें कि तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बताया था कि उन्होंने सचिन वझे के जरिए 100 करोड़ रुपए की हफ्ता वसूली की है। जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here