ब्रेकिंग काशीपुर : निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी और सीओ

0
571

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसपी प्रमोद कुमार तथा सीओ एपी कोंडे आज अचानक महाराणा प्रताप चौक पर बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे और निर्माणदायी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों से पुल निर्माण की प्रगति के बाबत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्माणादायी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों से जल्द से जल्द रामनगर रोड से रेलवे स्टेशन रोड तक के फ्लाईओवर वह जल्द से जल्द शुरू करने की हिदायत दी।

आपको बता दें कि विगत साढ़े 4 वर्षों से अधिक समय से काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक और बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। रेल ओवर ब्रिज की निर्माणादायी कंपनी दीपक बिल्डर्स के द्वारा अनेकों बार समय अवधि बढ़ाते हुए फ्लाईओवर निर्माण का कार्य काफी धीमा कर रखा था।

बीते दिनों भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के साथ हुई बैठक में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मथारू द्वारा 15 दिसंबर तक रामनगर रोड से महाराणा प्रताप चौक के ऊपर होते हुए रेलवे स्टेशन रोड तक के फ्लाईओवर तैयार करने का समय दिया गया था। इसी के बाबत आज एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार तथा सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने पुलिस टीम के साथ फ्लाईओवर की निर्माणगति की प्रगति की जानकारी ली।

इस दौरान फ्लाईओवर के डीपीएम दीपक कुमार तथा हाईवे इंजीनियर सुखविंदर सिंह उर्फ बॉबी के साथ-साथ कंपनी के क्वालिटी इंजीनियर रितिक चौधरी और सर्वेयर धर्मेंद्र सिंह ने इस महीने के आखिर तक या दिसम्बर के पहले हफ्ते तक रामनगर रोड से रेलवे स्टेशन रोड तक के फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण कर उस पर ट्रैफिक सुचारू करने की बात कही।

इस दौरान दीपक बिल्डर्स के क्वालिटी इंजीनियर ऋतिक चौधरी, सर्वेयर धर्मेंद्र सिंह के अलावा आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी, एसओजी प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट, एसएसआई काशीपुर प्रदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here