ब्रेकिंग न्यूज: कार्बेट पार्क में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जुटे बड़े अधिकारी

2
462

सलीम अहमद
कालागढ़ (महानाद) : कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज के अन्तर्गत वन विश्राम भवन कालागढ़ में कालागढ़ उप वन प्रभाग व अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत ऑपरेशन मानसून काल में पार्क की दक्षिणी सीमा व अवैध गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आईएफएस आकाश गंगवार कालागढ़ व उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ बिन्दर पाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी नजीबाबाद अंशुमान मित्तल उपसिथत थे।

बैठक में निम्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया –

-पार्क की दक्षिणी सीमा तथा यूपी सीमा / संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शिकार / शिकारियों के समबन्ध में चर्चा की गयी।
-यू.पी. सीमा से लगे ग्रामों में गुलदार की उपस्थिति को न्यून करने हेतु प्रयास किये जायेंगे।
-पार्क की दक्षिणी सीमा व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शिकार की रोकथाम हेतु, वन क्षेत्र, नदी/ नालों, स्रोत व यूपी सीमा क्षेत्र में मैटल डिटेक्टर के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जायेगा।

-कालागढ रेंज / अमानगढ रेंज / उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड पुलिस बल के साथ मिलकर सीमा से लगे ग्रामों व बाजारों में मानव-वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण के तहत स्पअपदह ूपजी ज्पहमत जीमउम पर आहूत बैठक करने तथा मानव वन्यजीव संघर्ष के निदान हेतु अपने व्यवहार से आवश्यक परिवर्तन किये जाने हेतु जानकारी उपलब्ध कराना।

-बाघ के आबादी क्षेत्र में आवागमन को रोकने हेतु पुलिस बल की सहायता लेकर सर्वजन को सचेत किया जाना व वन क्षेत्र में महिलाओं के प्रवेश को रोकने / जलौनी लकड़ी ले जाने को रोकने हेतु स्टाफ व पुलिस बल के आपसी सहयोग में चर्चा।

बैठक के दौरान वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़ मनीष कुमार, वन क्षेत्राधिकारी नन्द किशोर रूबाली, वन क्षेत्राधिकारी अमानगढ रेंज खुशबू उपाध्याय, वन क्षेत्राधिकारी ढेला नवीन चन्द्र पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा इकाई रामनगर संजय कुमार पाण्डे, उप वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़ संजय कुमार पाण्डे व वन दरोगा महेश चन्द्र जोशी आदि मौजूद थे।

2 COMMENTS

  1. I like what you guys are up also. Such intelligent work and reporting! Keep up the excellent works guys I?¦ve incorporated you guys to my blogroll. I think it will improve the value of my site 🙂

  2. I do not even know how I ended up right here, but I believed this publish was once great. I do not recognise who you are but definitely you’re going to a famous blogger should you aren’t already 😉 Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here