भीख मंगवाने के लिए देवर-भाभी हरिद्वार से चुरा कर ले गये 1 साल का बच्चा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
972

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : विगत 9 अप्रैल को हरिद्वार में हरकी पैड़ी से चोरी किए गए बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस बच्चे के अपहर्ता देवर-भाभी को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि विगत 9 अप्रैल को जिला बांका, बिहार निवासी नीतू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने बच्चे को नाई घाट पर छोड़कर खाना लेने गई थी, लेकिन जब वह वापस लौटी तो उसका एक साल का बच्चा गायब था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल कई टीमों का गठन कर बच्चे को ढूंढने में लगाया। पुलिस टीम ने जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें एक व्यक्ति उक्त बच्चे को ले जाता हुआ दिखाई दिया। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमों को मुजफ्फर नगर, सहारनपुर और रुड़की भेजा गया। साथ ही गुमशुदा बालक और संदिग्ध की फोटो सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर जारी की गईं।

इसी बीच 12 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि कलियर-रुड़की रोड पर होटल कैनाल व्यू के पास गुमशुदा बालक और आरोपी देवेंद्र को एक महिला के साथ देखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी देवेंद्र ने बताया कि वह यूपी के मुजफ्फर नगर का रहने वाला है। उसके साथ पकड़ी गई महिला उसकी रिश्ते में भाभी लगती है। उसने बताया कि वे लोगबच्चे का इस्तेमाल भीख मांगने के लिए करते हैं और बाद में उसे बेच भी देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here