काशीपुर : बसपा ने खोला विधायक के खिलाफ मोर्चा, डीजीपी को भेजा ज्ञापन

0
124

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के इशारे पर दलित समाज के शिक्षक के विरु( दर्ज करायी गयी झूठी एफआईआर व उसके साथ की मारपीट व अभद्रता को लेकर यहां बहुजन समाज पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। आज इसी मामले को लेकर डीजीपी के नाम संबोधित एक ज्ञापन कार्यकर्ताओं द्वारा एसपी प्रमोद कुमार को सौंपते हुए दोषियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।

डीजीपी को भेजे ज्ञापन में बसपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीते 15 अगस्त को खुली बैठक में दलित समाज के लोगों ने विकास के मुद्दे पर जब आवाज उठाई तो विधायक सौरभ बहुगुणा को यह बात नागवार लगी, उन्होंने दलित समाज के शिक्षक सत्येंद्र के विरु( अलग-अलग जगहों पर चार एफआईआर दर्ज कराते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बसपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दलित समाज के ग्राम लोका थाना सितारगंज निवासी मास्टर सत्येन्द्र पुत्र चिखुरी को पूछताछ के लिए सिडकुल चौकी में बुलाकर उनके साथ पुलिसकर्मियों द्वारा थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए मुंह पर पेशाब करने का घोर निंदनीय काम किया गया।

बसपा कार्यकर्ताओं का आरोप यह भी है कि पिछले दिनों घटी घटना में उपरोक्त गांव निवासी दलित परिवार के घर को रात्रि 12ः40 पर 50 पुलिसकर्मियों ने चारों और से घेरकर महिला, बच्चों व बुजुर्ग के साथ गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट की गयी। इस दौरान मास्टर सत्येन्द्र को पुलिस बलपूर्वक पकड़कर सिडकुल चौकी ले गई और मानसिक व शारीरिक यातनाएं देकर उनके मुंह पर पेशाब किया गया। घटना की घोर निंदा करते हुए बसपाईयों ने सूबे के डीजीपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन प्रेषित करने वालों में बसपा के जिलाध्यक्ष लेखराज गौतम, महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल, जिला प्रभारी खूब सिंह, हसीन खान, मौ.अशरफ एड., रोहित कुमार, गौरव कश्यप, आफताब आलम, अमर अब्बास आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here