टोल प्लाजा पर पैसे लेकर पकड़ा दी फर्जी रसीद, विरोध करने पर की लाठी-डंडों से पिटाई, 10 गिरफ्तार

0
847

हरिद्वार (महानाद): बहादराबाद टोल प्लाजा पर बैठे टोलकर्मी ने नकद पैसे लेकर ग्राहक को फर्जी रसीद पकड़ा दी। जब ग्राहक ने इसका विरोध किया तो टोलकर्मियों ने मिलकर लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। ग्राहक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 टोलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि कल शुक्रवार को यूपी पुलिस का एक कांस्टेबल वीर सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम घाट परतापुर, मेरठ अपने परिवार के साथ कार द्वारा हरिद्वार से मेरठ जा रहा था। बहादराबाद टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी ने उससे टोल फीस के 200 रुपये लेकर रसीद दे दी। जब उसने टोल से थोड़ा आगे जाकर देखा तो वह रसीद फर्जी थी। जिस पर किसी और का गाड़ी का नंबर डला था। जब उसने टोल पर उक्त फर्जी रसीद के संबंध में बोला तो टोल पर मौजूद 10-12 लोगों द्वारा एक राय होकर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया व उसकी गाड़ी में तोड़ फोड़ कर उसका फोन छीन लिया और उसके पत्नी व बच्चों के साथ भी मारपीट की गयी।

वीर सिंह की तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 420, 427, 392, 509, 120बी आईपीसी बनाम अज्ञात के तहत पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई चरण सिंह के सुपुर्द की गयी। एसआई चरण सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज, वादी के बयान व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 14.10.2023 को राधिका इन्कलेव, निकट टोल प्लाजा से वादी का छीना गया मोबाईल सहित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- अतुल कुमार पुत्र अजय कुमार उम्र 20 वर्ष नि. परसीय, थाना बिसौली, जिला बदायूं
2- आशीष पुत्र संजय उम्र 22 वर्ष निवासी जन्धेड़ा, थाना मनिहारन, सहारनपु
3- कुमार गौरव पुत्र नेत्रपाल उम्र 27 वर्ष निवासी हथहोवा, थाना झिझांना, शामली
4- मोनू यादव पुत्र सत्यपाल सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी इस्लामपुर, थाना सिकन्दराबाद
5- प्रदीप मिश्रा पुत्र ब्रजमोहन मिश्रा जिला रीवा, मध्य प्रदेश
6- अमरदीप पुत्र कमल सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी फूलपुरा, थाना भिवानी, हरियाणा
7- शिवम कुमार पुत्र मुकेश उम्र 20 वर्ष नि0 वदान, थाना नगला खंगर, आगरा
8- गगन कुमार पुत्र कमिस्नर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी सहजना, थाना रामपुर मनिहारन, जिला सहारनपुर
9- नवनीत पुत्र इन्द्र उम्र- 23 निवासी सलारपुर, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर
10- राजेन्द्र मौर्या पुत्र रामनाथ मौर्या उम्र 45 वर्ष निवासी बेनीगंज, प्रयागराज

पुलिस टीम में एसआई चरण सिंह चौहान, हे.कां. विनोद चौहान, कां. सुनील चौहान, विकास थापा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here