काशीपुर : मॉल की पार्किंग में खड़ी कार में अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़

0
1216

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आरआर स्क्वायर मॉल की पार्किंग में खड़ी कार को अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार स्वामी ने कटोराताल चौकी पुलिस को तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मौहल्ला महेशपुरा निवासी संजीव ठाकुर पुत्र केवल सिंह ने कटोराताल चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 4 सितंबर को शाम करीब 7-8 बजे उन्होंने अपनी कार संख्या डीएल 01 सीएम 5233 को आरआर स्क्वायर मॉल की पार्किंग में खड़ा किया था। इसके बाद वह अपने घर चले गए। देर रात वह वापस मॉल में खड़ी अपनी कार के पास आये तो उनकी कार के शीशे टूटे हुए थे। उन्होंने कहा कि किन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर नुकसान किया गया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।