चोरों को छोेड़कर चोरी के रुपये आपस में बांटे, दरोगा सहित 6 गिरफ्तार

0
266

फिरोजाबाद (महानाद) : थाना रसूलपुर पुलिस ने सिरसागंज थाने में तैनात एक दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मियों को ई-रिक्शा से चोरी हुए रुपये को आपस में बांटकर चोरों को छोड़ने के आरोप में सिरसागंज थाने में तैनात एक दरोगा, दो सिपाही तथा वाहन चालक सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। मामले में गिरफ्तार चारों पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षे अशोक कुमार ने सस्पेंड भी कर दिया है।

बता दें कि विगत 15 अक्टूबर को दक्षिण कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला महावीर नगर निवासी गौरव ने रसूलपुर थाने में तहरीर देकर अपने ई-रिक्शा से दो चोरों द्वारा 1,10,000 रुपये चोरी किये जोन की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक सीसीटीवी कैमरे में दो चोर रुपये चुराते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को प्रियांशु पुत्र राम खिलाड़ी तथा ओम सिंह पुत्र नारायन दास निवासी नगरिया करहल, मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चोरों ने बताया कि जब वे पैसे चुराकर जा जा रहे थे तो उन्हें सिरसागंज थाने में तैनात दरोगा सुनील चंद्र, कांस्टेबल राजेश कुमार, सुरेंद्र तथा वाहन चालक बालकृष्ण ने उन्हें पकड़ लिया। जब उनसे पूछा कि ये रुपये कहां से मिले तो चोरों ने कहा कि ये रुपये हमें दिल्ली में पड़े मिले थे। जब पुलिस ने जेल भेजने की धमकी दी तो उन्होंने पुलिस को सब कुछ सच-सच बता दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनसे रुपये ले लिये और अपनी जीप में बैठकार दोनों चोरों को शिकोहाबाद बार्डर तक छोड़ गये। उन्हें किराये के लिए 4,000 रुपये भी दिये।

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षरक अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि चोरों से पूछताछ करने के बाद चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 96,000 रुपये बरामद किये गये हैं। पकड़े गए चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here