चोरों ने लगाई दो दुकानों में सेंध, हजारों रुपये के माल पर हाथ किया साफ

0
106

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : थाना क्षेत्र के गाँव धनौरी में देर रात चोरांे ने दो दुकानों में सेंध लगाकर हजारों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरांे ने दोनो दुकानों की दीवारों में सेंध लगाई है। जिसमें एक वेल्डिंग की दुकान में पीछे से दिवार फाड़कर दुकान में रखा वेल्डिंग के सामान पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गये।

पीड़ित वेल्डर आकिल पुत्र नसीम निवासी कोटा मुरादनगर ने कलियर थाने की चैकी धनौरी में तहरीर देकर बताया कि उसकी वेल्डिंग की दुकान जस्ववाला रोड, धनौरी में है। वह रोज की भांति देर शाम को अपनी दुकान बंदकर अपने घर चला गया था। सुबह दुकान पर आकर देखा तो दुकान की पिछली दीवार को फाड़कर अंदर रखा हजारों रुपये का सामान जिसमे गैस कटर, वेल्डिंग मशीन, लीड व अन्य सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है।

वहीं दूसरी किताबों की दुकान से भी चोरांे ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया है।

धनौरी चैकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री ने बताया कि जस्ववाला रोड पर वेल्डिंग की दुकान में चोरी की तहरीर आई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here