मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ख्वाजा गरीब नवाज, अजमेर में भेजी चादर

0
105

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत मे आदिकाल से सूफी, संतों व ऋषियों ने मानवता के कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित कर वसुधैव कुटुम्बकम के संदेश को पूरे विश्व में फैलाया है। प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश सरकार सभी वर्गों व समुदायों के उत्थान और कल्याण के लिए गत चार वर्षों से प्रयासरत है और भविष्य में भी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखा जायेगा।

सचिवालय में प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के अजमेर में चल रहे 809 वें वार्षिक उर्स के अवसर पर सद्भावना चादर भेजते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश में शांति, विकास तथा प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा की कामना के साथ गत वर्षों की भांति सद्भावना चादर अजमेर भेजी जा रही है जो दरगाह पिरान कलियर उर्स कमेटी के संयोजक व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी व सदस्य लेकर जाएंगे और 22 फरवरी को दरगाह में पेश करेंगे।

Advertisement

सर्वधर्म सद्भावना कमेटी के संयोजक व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि पिरान कलियर शरीफ के वार्षिक उर्स को सरकारी मेला घोषित किया जाए क्योंकि उर्स मेले का स्वास्थ्य, सफाई, पुलिस, प्रकाश तथा मेले की अन्य व्यवस्थाओं का समस्त खर्च दरगाह को व्यय करना पड़ता है। मंगलोरी ने कोरोना काल में नुकसान को देखते हुए दुकानदारों, ठेकेदारों व बकायादारों का आठ माह के किराए में छूट देने तथा दरगाह कर्मचारियों कोरोना काल का वेतन अदा कराये जाने की मांग भी की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार डाॅ. नरेंद्र सिंह, ओएसडी धीरेंद्र पवार, विक्रम सिंह चैहान, कवि अफजल मंगलोरी, दरगाह पिरान कलियर के मैनेजर मौहम्मद हारून, एचआरडीए के पूर्व सदस्य इरशाद खान, समीर खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here