मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने काशीपुर को दी 137 करोड़ की सौगात, नहीं की कोई मुख्य घोषणा

0
399

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आज उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के मैदान पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में 137 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। हांलाकि मुख्यमंत्री ने काशीपुर की जनता द्वारा अपेक्षित किसी योजना की घोषणा नहीं की।

उदराज हिन्दू इंटर कालेज के मैदान से जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अपने 5 माह के अल्पकाल में उन्होंने 500 से ज्यादा फैसले किये हैं। मुख्यमंत्री ने मैदान में भारी संख्या में उपस्थित मातृ शक्ति को नमन करते हुए कहा कि 51 शक्तिपीठों में से एक पीठ मां बाल सुंदरी देवी का चैती मैदान में मौजूद है। मोटेश्वर महादेव भी यहां विराजमान हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री के कानों में जैसे ही अजान सुनाई पड़ी, उन्होंने अपना संबोधन रोक दिया और फिर अजान पूरी होने के बाद संबोधन शुरु किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें 2025 तक उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करना है। धामी ने कहा कि हमने आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों तथा पीआरडी जवानों का मानदेय बढ़ाया है।

धामी ने कहा कि उन्होंने नई खेल नीति को मंजूरी दी है। जिसमें खिलाड़ियों के लिए रहने-खाने, आने-जाने आदि सभी तरह की सुविधाओं की व्यवस्था सरकार द्वारा की जायेगी।

धामी ने बताया कि शीघ्र ही काशीपुर-मुरादाबाद बाईपास का निर्माण किया जायेगा। इसकी घोषणा हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी करेंगे। अफजलगढ़ से नगीना तक सीधी सड़क का निर्माण किया जायेगा जिससे काशीपुर से हरिद्वार या देहरादून की दूरी 1 घंटा कम हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये का स्वास्थ बीमा दिया है। हजारों की तादाद में शौचालयों का निर्माण किया गया है। उज्जवला योजना के तहत महिला को निःशुल्क गैस सिलेंडर बांटे गये हैं। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कारोना से अनाथ हुए बच्चों को 3000 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। तथा 21 वर्ष का होने पर उन्हें 5 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण दिया जायेगा।

धामी ने बताया कि नन्दा गौरा योजना का वर्ष 2015-16 का पैसा जारी किया जा रहा है। 10 स्वयं सहायता समूहों को आज बिना ब्याज का लोन मुहैया करवाया गया है। उद्योगों को राहत देने के लिए वन टाइम सैटेलमेंट योजना शुरु की गई है। जिसमें एक रिटायर जज, सचिव तथा बैंक के पूर्व अधिकारी शामिल हैं।

वहीं विधायक हरभज सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री के सामने रोडवेज बस स्टेशन का स्थानांतरण, द्रोण माइनर का निर्माण, नगर निगम की सड़कों पर लाईट की व्यवस्था करना, मेडिकल कालेज का निर्माण करना तथा काशीपुर को जिला बनाने जैसी मुख्य समस्याओं के निदान की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री इन सभी समस्याओं पर गौर करने का आश्वासन देकर चले गये।

इस मौके पर मंत्री यतीश्वरानंद, विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व विधायक जसपुर डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, आशीष गुप्ता, खिलेंद्र चौधरी, मेयर उषा चौधरी, राम मेहरोत्रा पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, पूर्व सांसद बलराज पासी, गुरबख्श बग्गा गुरविंदर सिंह चंडोक, रवि पाल, प्रभारी विधानसभा रविन्द्र बजाज, पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार, अभिषेक गोयल, मोहन बिष्ट, एसपी प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here