काशीपुर की समस्याओं के निदान हेतु आप नेता दीपक बाली ने दिया मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन

0
494

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने ज्वलंत जन समस्याओं से जूझ रही काशीपुर क्षेत्र की जनता के दर्द को दूर करने हेतु दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर आज काशीपुर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा। बाली ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा की है कि प्रदेश के मुखिया काशीपुर क्षेत्र की जनता के दर्द को गंभीरता से लेगें और बताई गई जनसमस्याओं का अवश्य तत्काल समाधान करेंगे ताकि दशको से विकास के क्षेत्र में पिछड़ चुके काशीपुर क्षेत्र की जनता राहत महसूस कर सके।

आप नेता दीपक बाली द्वारा दिए गए ज्ञापन में काशीपुर को तत्काल जिला घोषित करने, एम्स की शाखा काशीपुर में खोले जाने, काशीपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का नवनिर्माण करने के साथ-साथ रात में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइटें लगाने, द्रोणा सागर एवं गिरीताल का सौंदर्यीकरण, दुर्गा कालोनी क्षेत्र में नहर को पाटकर बनाई गई सड़क जो मिनी बाईपास के रूप में उपयोग में आ रही है का तत्काल निर्माण कराए जाने, एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की नियुक्ति एवं रोगियों की सभी जांचे निःशुल्क कराए जाने, काशीपुर शहर की जल भराव की समस्या का समाधान करने, टांडा तिराहे पर गरीब फल वालों को न हटाए जाने, सीतापुर आई हॉस्पिटल का जीर्णाेद्धार तथा दो-दो लॉकडाउन की मार झेल चुकी काशीपुर क्षेत्र की जनता व व्यापारियों पर नगर निगम द्वारा थोपी गई 20 प्रतिशत की पेनल्टी तत्काल समाप्त करने आदि की मांग की गई है।

Advertisement

बाली ने बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी शिष्टाचार भेंट काफी रचनात्मक रही और मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री काशीपुर क्षेत्र की जनता के दर्द को गंभीरता से समझते हुए जनता से जुड़ी ज्वलंत जन समस्याओं का अवश्य निस्तारण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here