पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भाजपा नेताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर दर्जन भर से अधिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा।
अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी तथा भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री रवि साहनी ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्षेत्र भर की दर्जन भर से ज्यादा समस्याओं को लेकर संयुक्त रूप से मांग पत्र सौंपे।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी ने मांग पत्रों में ग्राम कुंडा में श्मशान घाट के निर्माण, ग्राम करनपुर विद्यालय में सबमर्सिबल पंप लगवाने, कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख रुपए, मंदिर की पुलिया से ट्रांसफार्मर तक 200 मीटर टाइल्स रोड बनवाने, ग्राम तालबपुर में लपकना नदी पर पुलिया निर्माण, ग्राम सरवरखेड़ा में मार्ग के सुधारीकरण, ग्राम निवारमंडी में रामनगर वन तक डेढ़ किलोमीटर सड़क के निर्माण, ग्राम हरियावाला से बाबरखेड़ा तक 2 किलोमीटर सड़क का सुधारीकरण, ग्राम केसरीपुर से शिवराजपुर रोड पर तुमरिया नदी के ऊपर पुलिया निर्माण, ग्राम भरतपुर नहर के पास अंकुर कुमार के घर तक सड़क निर्माण, ग्राम बैंतवाला में 5 लाख रुपये की लागत से धर्मशाला निर्माण, तथा तीरथ डाम क्षेत्र में गौशाला निर्माण आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दर्जन भर से ज्यादा मांग पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। सांसद पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी ने मुख्यमंत्री को जसपुर आने का निमंत्रण भी दिया।
इस मौके पर हबीब अहमद, विकास कुमार, असलम अली, हनीफ हुसैन, मोहित, मेघनाथ, राजेंद्र कुमार, चरण सिंह, जोगेंद्र सिंह, अरविंद, बबीता, पूजा, चित्रा देवी, रुक्मणी रानी, आरती देवी, सोना देवी, कैलाशो देवी, उपासना कुमारी, विदेश देवी, प्रियंका देवी, सरिता कुमारी, अनीता, जावित्री, काजल कुमारी, हीरा देवी आदि मौजूद रहे।