कांग्रेसियों ने सरकारी अस्पताल व रैन बसेरे में बांटे फल और मास्क

0
127

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महानगर कांग्रेस कमेटी ने आज रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं रैन बसेरा में गुजर बसर कर रहे लोगों को फल और मास्क का वितरण किया।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए कांग्रेस सदैव तत्पर है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से देश एवं प्रदेश की जनता कोरोना संक्रमण घातक बीमारी से संघर्ष करते हुए अपने आप और दूसरों को भी बचाने में वीर योद्धाओं की तरह संघर्ष किया है। कोरोना संक्रमण का असर कम हुआ है लेकिन अभी पूरी तरीके से समाप्त नहीं हुआ हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के प्रचंड रूप एवं लक्षणों से बचने के लिए लोगों को मास्क का प्रयोग एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए।
कार्यक्रम में चंद्रभूषण डोभाल, डॉ. रमेश कश्यप, मुशर्रफ हुसैन, विकल्प गुड़िया, सचिन नाडिग एडवोकेट, रोशनी बेगम, राशिद फारूकी, नितिन कौशिक, डॉ. आरिफ हुसैन, मतलूब हुसैन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here