कांग्रेस चली अब गांव की और कार्यक्रम के तहत अरुण चौहान ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

0
88

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आवाहन पर ‘कांग्रेस चली गांव-गांव’ के तहत ग्राम बसई, मजरा व इस्लामनगर में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र की जनता को कांग्रेस विचारधारा से अवगत कराया गया।

सर्वप्रथम 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेसजनों द्वारा दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में देश भक्ति एवं देश के अमर जवानों को याद किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक नन्हंे सिंह एवं किसान नेता कुलविंदर सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी कांग्रेस जनों ने ग्राम बसई, ग्राम मजरा एवं ग्राम इस्लामनगर में घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करने का ग्रामीण क्षेत्र की जनता से आवाहन किया।

इस अवसर पर अरुण चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा सरकार के नुमाइंदे विकास न कर मात्र कागजी कार्रवाई तक सीमित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरा हुआ है। परंतु प्रधानमंत्री मोदी किसानों की मांगों पर कुछ बोलना नहीं चाह रहे, जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि जब देश का मुखिया ही अपने देश के नागरिकों की अनदेखी करें तो भाजपा शासित सरकारों में जनता की हालत बद से बदतर ही होगी।

कांग्रेस चली गांव-गांव के तहत रात्रि प्रवास ग्राम बसई हरदासी लाल के निवास पर किया व कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया गया।

इस मौके पर ग्राम बसई अध्यक्ष हरदासीलाल, रमेश चंद्र सिंह, रामकिशन, मास्टर सलीम अहमद, नबी हसन, अली हसन, मौहम्मद रजा, अली रजा, उपेंद्र कुमार शर्मा, नबी जान शाह, जाहिद हुसैन, मौहम्मद हाशिम, रहमत अली, दिनेश वर्मा, इरशाद हुसैन, सोहेल खान, कुलविंदर सिंह, परविंदर सिंह, पवन सहित भारी संख्या में ग्राम बसई के कांग्रेस जन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here