उत्तराखंड के एक नेता को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस मंगलौर विधानसभा से पूर्व विधायक और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को अहम जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका में उतारा है। जिसके बाद काजी निजामुद्दीन राजस्थान में आने वाले दिनों में कांग्रेस के लिए वोट मांगते दिखाई देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जनरल सेक्रेटरी केसी मदु गोपाल की ओर से राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। बताया जा रहा है कि इस सूची में मंगलौर विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को स्टार कैंपेनर बनाया गया है। इस सूची में 40 नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस समय काजी निजामुद्दीन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं और उनके पिता काजी मोहम्मद मोहिउद्दीन राज्य के पहले पहले प्रोटेम अध्यक्ष थे। हालांकि काजी निजामुद्दीन को 2022 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं राजस्थान में होने जा रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान की सूची में एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा उत्तराखंड से मंगलौर के पूर्व विधायक और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को भी स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि काजी निजामुद्दीन तीन बार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।
I really like your writing style, great info, thanks for posting :D. “Let every man mind his own business.” by Miguel de Cervantes.
Thank you for sharing superb informations. Your website is very cool. I’m impressed by the details that you have on this blog. It reveals how nicely you perceive this subject. Bookmarked this web page, will come back for extra articles. You, my friend, ROCK! I found simply the information I already searched everywhere and simply couldn’t come across. What a great website.
I love your blog.. very nice colors & theme. Did you create this website yourself? Plz reply back as I’m looking to create my own blog and would like to know wheere u got this from. thanks